दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ! गणित की रंगोली और गणित के ही पटाखों के साथ...
पहले कुछ रंगोली:
इन खुबसूरत रंगोलियों को किसी कलाकार ने नहीं बनाया है. ये गणित के कुछ फलन हैं जिन्हें कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है. इन चित्रों को फ्रैक्टल कहते हैं. ये क्या होते हैं और कैसे बनते हैं... ये जानते हैं दिवाली के बाद. अभी आप इतना ही जानिए ये पूर्ण रूप से गणित के सूत्र ही हैं और कुछ नहीं... ये कैनवास पर बने गई किसी कलाकार की कल्पना नहीं गणितज्ञों के दिमाग की उपज है.
और फिर जाते-जाते एक फ्रैक्टल पटाखा:
सारे फ्रैक्टल केओसप्रो से बनाए गए हैं.
~Abhishek Ojha~
वाह अभिषेक भाई,
ReplyDeleteगणितीय रँगोलियोँ का जवाब नहीँ जी .
.कैसी मनी देस की दीपावली जी ? :)
स - स्नेह्,
- लावण्या
दिवाली बाद हम छुट्टी पर हैं...हा हा!! बच गये.
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
वाह आपके गणितीय रंगोली का जवाब नही इतनी सुंदर रंगोली तो कमपू देव ही बना सकते है और आपका पटाखा...........******
ReplyDeleteसुंदर रंगोली | आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं
ReplyDeleteसभी गणितीय संरचनाएँ अद्बुत हैं। एक दम प्रकृतिजन्य प्रतीत होती हैं। लगता है प्रकृति सदैव ही गणितीय होती है। मनुष्य को उसे जान लेने की सीमा के परे।
ReplyDeleteदीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ। लगता है दीपावली काम पर ही बीत रही है?
jyad 3,5 to nahin karni padi. narayan narayan
ReplyDelete.दीवाली की बधाई आपको ..बढ़िया यह यह रंगोली :)
ReplyDeleteसुन्दर रंगोली!! दीपपर्व पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनायें!
ReplyDeleteगणित और कंप्यूटर अपने माथे में नही घुसता पर बहुत सुंदर और मनमोहक डिजाईन ! हमने भी सेव कर लिए हैं !
ReplyDeleteआपको परिवार व इष्ट मित्रो सहित दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
रंगोली तो लाजवाब रही और पटाखे भी।
ReplyDeleteआपको दीपावली की हार्दिक बधाई।
गजबैगजब!
ReplyDeleteहमें भी बनाना बता दीजिये!
दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं...
ReplyDeleteआपको तथा आपके परिवार को दीपोत्सव की ढ़ेरों शुभकामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ, प्रसन्न रहें। यही मंगलकामना है।
ReplyDeleteअति गणितय पोस्ट!
ReplyDeleteभाई ओझाजी /अभी तक काव्य का रूप ही देखा था आज कला का भी देखा -बहुत शानदार
ReplyDeletebahut sundar rangoli ahishek bhai aapko or aapke sahparivar ko dipavli ke tahe dil se hardik shubhkamnaye!
ReplyDeletedeepawali ki hardik shubhkamnaye !!
ReplyDeleteFractals ke kuch animations (http://fractalanimation.com/) aapko shayad pasand aaye. :)
बहुत बढ़िया।
ReplyDeleteaage bataiaye ...aadha bata ke khisak liye..buri baat :-)
ReplyDeleteexcellent! have you seen "Dimensions" the movie
ReplyDeletehere's the link -
http://www.dimensions-math.org/Dim_E.htm
episode 5 mentions fractal sets first, and episode 6 and 7(not sure) are full of them
worth a blog post i must say
complex numbers!!!
ohh i love to hate them :P :D
~$udhi :)
PS: was it your blog post which mentioned about this film ?? if yes then sorry, my memory sucks!
बहुत ही अच्छी रंगोली
ReplyDeleteभाई ओझा जी
ReplyDeleteगणितीय रंगोली का जो अद्भुत दर्शन आपने हमें अपने ब्लॉग पर कराया , निःसंदेह काबिले-तारीफ है.
ऐसी मौलिक सोंच जो ऐसे गूढ़ विषय को भी लोगों के लिए रंगोली सा पेश करे , निश्चय ही बधाई और सराहना की पात्र है.
चन्द्र मोहन गुप्त
खूबसूरत रंगोली..दिल बाग-बाग हो गया !!
ReplyDeleteगणित को तो हम अपना दुश्मन मानते हैं, इसी बैरी गणित की वजह से हमने इत्ती मार खायी है अपने डेडी से कि क्या बताएं अब तक सर सहला रहे हैं, सोचा था कि चलो छूट गया तो लाखों पाये लेकिन आप ने ऐसी रंगों की छटा बिखेरी कि हम हैरान रह गये, अब जिज्ञासा है कि ये कौन से सूत्र हैं जी जो ऐसी छ्टा बिखेरते हैं
ReplyDeleteसुंदर और रोचक.
ReplyDelete