Wednesday, April 30, 2008

कुछ लोग... कुछ बातें... !

ओझा-उवाच पर एक वर्ष से भी ज्यादा समय में केवल ३६ पोस्ट ही कर पाया. वैसे तो कम पोस्ट होने के कई कारण है जिनमें सबसे पहला आलस और दूसरा समय की कमी. पर एक कारण ये भी था कि ऐसी कई बातें जो मैं इधर-उधर पढता रहता हूँ, उनमें कुछ बातें अच्छी लगती हैं... उन्हें मैं ओझा-उवाच पर नहीं लिख पाता था।

पर ऐसा क्यों भाई? लिखो... ब्लॉग मतलब बिंदास लिखो...

पर पता नहीं क्यों नाम ओझा-उवाच रख दिया तो बस अपनी बातें और अपने दिमाग की खलबली ही लिख पाता था... किसी और की लिखी हुई बात और ओझा-उवाच? अब क्या करें इस नाम और रंग के पीछे तो दुनिया पागल है... तो बस फिर क्या? एक नया ब्लॉग बना डाला. नाम भी मिल गया...
जैसा लिखना है वैसा ही नाम ! और भाई इस बार तो सुनीता मेनन की सलाह पर K अक्षर से ब्लॉग का नाम रखा है... अब देखना ये है कि कितने लोग आते हैं ! :-) शायद महीने में ३ पोस्ट से भी कम का जो औसत है वो भी कुछ सुधर जाए... यहाँ भी कुछ शीर्षक में भी कुछ ... अभी तक तो सबकुछ कुछ-कुछ ही है...

इस कुछ-कुछ में बहुत कुछ कहने की आस में...

आपका दोस्त

~Abhishek Ojha~

P.S.: अभी की योजनाओं के मुताबिक इस ब्लॉग पर कुछ अच्छी बातें, कुछ पुस्तकों के बारे में, कुछ लोगों के बारे में, और हाँ गणित और गणितज्ञों के बारे में आपको पढने को मिलेगा. डरिये मत मुझे पता है कि गणित बहुत बोझिल और पकाऊ होता है पर गणित से जुड़ी हुई कहानियो से ज्यादा रोचक कोई कहानी हो ही नहीं सकती... इसकी गारंटी। !
एक और स्पष्टीकरण: ओझा-उवाच अपने उसी गति से चलता रहेगा.

8 comments:

  1. फ़ुलो फ़लो ओर खुब तरक्की करो.

    ReplyDelete
  2. मेरी शुभकामनाऐं आपके इस प्रयास के साथ हैं..कुछ में double k है न kkuch log...kkuch baataen?? वरना एकता कपूर से पूछ लिजियेगा-बड़ी दिक्कत आती है. हम तो बस सुना सुनाया बता रहे हैं. :)

    ReplyDelete
  3. अच्‍छा है ।
    इरादों की फेहरिस्‍त बना लो तो सुविधा रहती है ।
    फेहरिस्‍त देखकर उम्‍मीदें जगी हैं ।
    वो लिखो जो तुम्‍हारा फोर्टे है ।
    समय की कमी नहीं खलेगी और
    जमे रहोगे ।
    क्‍योंकि अपने मनपसंद सब्‍जेक्‍ट पर लिखने में समय थोड़ी लगता है ।
    मुबारक हो एक साल के हो गए ।

    ReplyDelete
  4. मुबारक हो भाई। गति का निर्धारण तो स्वयम् करना है पर कुछ कुछ चलते रहना चाहिए :)

    ReplyDelete
  5. मुबारक हो पर इस k के चक्कर मे न पडो सुनीता ओर एकता कपूर पर जिस दिन गोली चलेगी एक शक मुझ पर भी जाएगा ..

    ReplyDelete
  6. अरे वाह, गणित पर लिखेंगे। कोई तो साथी मिला। मैंने कुछ चिट्ठियां गणित पर लिखीं।

    ReplyDelete
  7. waah ji.. badhiya khabar.. shubhkamnaye

    ReplyDelete
  8. आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद,
    @Dr. अनुराग आर्य: हम तो साख बना रहे है की गोली चलने पर भी हमपे शक ना जाय, और हम साफ-साफ बच निकालें :-)

    ReplyDelete